नई दिल्लीl
हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक एवं समाजसेवी ललित गर्ग ने राजभवन (जयपुर)में राज्यपाल कलराज मिश्र को अपनी कृति ‘जीवन का कल्पवृक्ष’ भेंट की। `स्पीकिंग ट्री` में प्रकाशित लेखों का इस पुस्तक में संकलन किया गया है। श्री मिश्र ने ललित गर्ग के लेखों की प्रशंसा करते हुए कहा कि,वे अपने लेखन के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं। पिछले तीन दशक से लेखन में सक्रिय तथा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित श्री गर्ग पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिक दर्शन और मूल्यों को प्रतिस्थापित करने,राष्ट्रभाषा हिंदी को जनजीवन में प्रतिष्ठापित करने एवं राज-काज की भाषा के रूप में इसके प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए संघर्षरत हैं।