कुल पृष्ठ दर्शन : 532

एक छोटी-सी तृष्णा

डॉ.किशोर जॉन
इंदौर(मध्यप्रदेश)
**************************************************************
एक छोटी-सी सुबह
कुछ गुलाबी,कुछ नमकीन-सी,
एक छोटी-सी शाम
केसरिया-सा रंग लिए,
एक छोटी-सी मुस्कान
चेहरे की रंगत नुमायाँ कर देl
एक छोटी-सी अभिलाषा
आत्मा को तृप्त करने की,
एक छोटा-सा कदम
सही दिशा की ओर,
एक छोटी-सी चाहत
इश्क़ से इश्क़ करने कीl
एक छोटी-सी उम्मीद
ख़ुद को साबित करने की,
एक छोटा-सा रास्ता
छोटी-सी मंज़िल की ओर,
बस यही इच्छा है
कुछ बड़ा ना हो
पर हो कुछ ऐसा,
कुछ सम्पूर्णता-सा
कुछ संतुष्टता-साl
छोटी-सी सफलता,
छोटे से सुख का आभास
कुछ भी बड़ा नहीं,
बस सब छोटा-छोटा-सा
नायब-सा,कामयाब-सा,
एक छोटी-सी कविता
कुछ छोटा-छोटा-सा,
यूँ ही बयाँ करने कीll

परिचय- डॉ.किशोर जॉन फ़िलहाल सह-प्राध्यापक के रुप में रीवा(मध्यप्रदेश) के शासकीय महाविद्यालय में सेवारत हैं। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में शिक्षित डॉ. जॉन मध्यप्रदेश के इंदौर में ही रहते हैंl आप विशेष कर्त्तव्य अधिकारी के पद पर अतिरिक्त संचालक(उच्च शिक्षा विभाग,इंदौर संभाग) कार्यालय में इंदौर में पदस्थ रहे हैं। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान सहित वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंध में आप स्नातकोत्तर हैं। आपको २३ वर्ष का शैक्षणिक एवं प्रशासकीय अनुभव है तो, राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ३० से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत एवं प्रकाशित किए हैं,एवं ३ पुस्तकों के सम्पादक भी रहे हैंl आपकी लेखन विधा कविता और लेख है।