भवानीमंडी(राजस्थान)।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई (भवानीमंडी) द्वारा प्रकाशित ‘साहित्य दर्शन’ ई-पत्रिका के चतुर्थ अंक-पावस,प्रकृति और प्रीति का विमोचन ऑनलाइन समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि भंवरसिंह कुशवाह (प्रधान सम्पादक-बालाजी टाइम्स)ने किया। समारोह संयोजक एवं पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा ‘पुरोहित’ ने बताया कि इस अंक में 18 रचनाकारों की श्रेष्ठ रचनाएँ प्रदत्त विषय पर आधारित हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि कवियित्री गीता दुबे,कवि महावीर प्रसाद जैन,शोभा राम नागर तथा राजेन्द्र आचार्य रहे। मुख्य अतिथि श्री कुशवाह ने अपने उद्बोधन में सभी साहित्कारों का आत्मीय अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं दी।