रौशनी अरोड़ा ‘रश्मि’
दिल्ली
*********************************************
तू तो मेरा सबसे लाड़ला बेटा है,
भावों विचारों से तू मेरे जैसा है
माँ मैं तुम्हारी हूँ तुझपे ही वारी हूँ,
है तू बेटा मेरा लाड़ला…l
चाँद-सा बेटा मुखड़ा तेरा है,
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है
तू बड़ा प्यारा है,सबसे तू न्यारा है,
है तू बेटा मेरा लाड़ला…l
दिल से जुड़ा तेरा मेरा नाता है,
तोड़े से ना टूटे ऐसा ये नाता है
बलाएँ ले लूँगी नज़र उतारूँगी,
लगने न दूँ किसी की नज़रl
है तू बेटा मेरा लाड़ला…ll
परिचय-रौशनी अरोड़ा का साहित्यिक नाम ‘रश्मि’ है। दिल्ली में ही निवासरत रश्मि की जन्म तारीख ६ दिसम्बर १९७८ है। लेखिका और गायिका रश्मि को दिल्ली में संगीत कार्यक्रम में गायिकी के लिए सम्मान प्राप्त हुआ है। आपकी रचनाएं दैनिक अखबारों-पत्रिका में प्रकाशित होती रहती हैं। आपको दिल्ली के कवि सम्मेलन तथा नोएडा से बज़्म-ए-हिंद संग्रह से भी सम्मानित किया गया है।