कुल पृष्ठ दर्शन : 403

बड़ा ही पावन त्योहार

मनस्वी गणेश कासेकर
मुम्बई (महाराष्ट्र)
***********************

मकर सक्रांति स्पर्द्धा विशेष….


मकर संक्रांति का त्योहार,
पूरे भारत में मनाया जाता
कहीं लोहड़ी तो कहीं पोंगल,
कहीं संक्रांति का त्योहार।

बड़ा ही पावन और पवित्र,
होता यह त्योहार
दान,धर्म और पूजा-पाठ,
से होता इसका सरोकार।

इस दिन सभी लोग करते हैं,
अच्छे काम,पूजा-पाठ
दही-चूड़ा,लाइ तिलकुट,
सब खाते मिल बांट।

सभी मिलकर उड़ाते पतंग,
कहीं नीली तो कहीं पीली।
आसमान में लहराती पतंग,
बच्चों के मन को भाती पतंग॥