कुल पृष्ठ दर्शन : 232

मुँहतोड़ जवाब

शशि दीपक कपूर
मुंबई (महाराष्ट्र)
*************************************

जो
कहना है,
जो
सुनाना है,
स्पष्ट कहो!
स्पष्ट सुनो!
स्पष्ट लिखो!
बिखरा पड़ा है समय,
चलो! मिलकर समेंट लें।

प्रतीक,

बिंब बातें
अक्सर
उलझ जाती हैं,
स्वछंद धरातल पर मुंडेर बन जाती हैं।

विचार-विमर्श,
तर्क-वितर्क
अब,
बहुत हो चुके
क्षमता रखो,
मुँह तोड़ जवाब देने की।

लाखों लोगों के
श्राप,

निष्प्राणों से,
बना देश खंडहर ही रहता है
सुना है,खंडहर!
कभी फिर से महल नहीं बनते।
सच में,
कभी महल नहीं बनते!!