कुल पृष्ठ दर्शन : 329

You are currently viewing ‘बाहर कुछ और भीतर कुछ’ का लोकार्पण १६ जुलाई को

‘बाहर कुछ और भीतर कुछ’ का लोकार्पण १६ जुलाई को

इंदौर (मप्र)।

श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री एवं शिक्षाविद प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी की पुस्तक ‘बाहर कुछ भीतर कुछ’ का लोकार्पण १६ जुलाई को होगा। यह लोकार्पण राष्ट्रीय कवि, समिति के सभापति पं.सत्यनारायण सत्तन, वरिष्ठ साहित्यकार नर्मदा प्रसाद उपाध्याय एवं साहित्य अकादमी (भोपाल) के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा किया जाएगा। समिति के प्रचार मंत्री अरविन्द ओझा ने बताया कि, उपरोक्त कार्यक्रम समिति के शिवाजी भवन में शनिवार १६ जुलाई २०२२ को सांध्य साढ़े ५ बजे रहेगा। यह कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों के लिए रखा गया है।