कुल पृष्ठ दर्शन : 739

You are currently viewing १२ अक्तूबर को कपासन में विराट कवि सम्मेलन

१२ अक्तूबर को कपासन में विराट कवि सम्मेलन

आकोला(राजस्थान)।

दशहरा महोत्सव पर नगर पालिका कपासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम परिसर में १२ अक्तूबर (बुधवार) को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। सम्मेलन में कवि विनीत चौहान अलवर, जॉनी बैरागी, दिनेश देशी घी, सुनील व्यास, सिद्धार्थ देवल, अशोक भाटी, योगिता चौहान के साथ देवेन्द्र वैष्णव एवं मारुति नन्दन भी शामिल होकर रात्रि ९ बजे काव्य पाठ करेंगे। सम्मेलन के सूत्रधार शंकर सुखवाल घमाणा रहेंगे।