कुल पृष्ठ दर्शन : 296

परवाज़-ए-ग़ज़ल ने जमाई महफ़िल

इंदौर (मप्र)।

परवाज़-ए-ग़ज़ल संस्था के तत्वावधान में रविवार को इंदौर स्थित खंडवा रोड के लिम्बोदी में शे’र-ओ-सुख़न की पहली निशस्त का आयोजन किया गया। उस्ताद और कुछ उभरते हुए नौजवान शाइरों की मिली-जुली पेशकश ने महफ़िल के मेआर को बुलंदियाँ बख़्शी।

अरविंद ढींगरा की अध्यक्षता में इंदौर इकाई के अध्यक्ष विकास जोशी वाहिद, उपाध्यक्ष अजय ढींगरा, सचिव विमल कुमार विमल और संरक्षक अखिल राज इंदौरी तथा उस्ताद शाइर रवि शबाब समेत लगभग १० शाइरों की शिरकत रही। विमल कुमार विमल के संचालन ने महफ़िल की रौनक बढ़ाई।