कुल पृष्ठ दर्शन : 188

You are currently viewing कहती है खुदाई…

कहती है खुदाई…

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
*********************************************

कहती है खुदाई बन्दों से, सरहद न बनाओ जीवन में।
फिर दूर गगन जैसी सबकी, जन्नत भी बनेगी हर मन में॥

मन एक सितारा खुद बनकर, धरती में चमक बिखराएगा,
जीवन न अंधेरों में होगा, हर मन उजियारा लाएगा।
हर भेद मिटा दो जीवन से, सुख-चैन सजा लो जीवन के,
हर मन में बना इक दर रब का, जन्नत भी बनेगी हर मन में…॥

आगाज़ किया जब जीवन ने, तब बोझ बने अपनी मॉं के,
अब उम्र बिताने को अपनी, बन बोझ रहे धरती मॉं के।
व्यवहार निभाना है बस में, पर क्यों न यही निभता सबसे,
है कर्ज़ सभी का ये जीवन, क्यों बोध रहे ऐसा मन में…॥

परिचय–हीरा सिंह चाहिल का उपनाम ‘बिल्ले’ है। जन्म तारीख-१५ फरवरी १९५५ तथा जन्म स्थान-कोतमा जिला- शहडोल (वर्तमान-अनूपपुर म.प्र.)है। वर्तमान एवं स्थाई पता तिफरा,बिलासपुर (छत्तीसगढ़)है। हिन्दी,अँग्रेजी,पंजाबी और बंगाली भाषा का ज्ञान रखने वाले श्री चाहिल की शिक्षा-हायर सेकंडरी और विद्युत में डिप्लोमा है। आपका कार्यक्षेत्र- छत्तीसगढ़ और म.प्र. है। सामाजिक गतिविधि में व्यावहारिक मेल-जोल को प्रमुखता देने वाले बिल्ले की लेखन विधा-गीत,ग़ज़ल और लेख होने के साथ ही अभ्यासरत हैं। लिखने का उद्देश्य-रुचि है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-कवि नीरज हैं। प्रेरणापुंज-धर्मपत्नी श्रीमती शोभा चाहिल हैं। इनकी विशेषज्ञता-खेलकूद (फुटबॉल,वालीबाल,लान टेनिस)में है।