कुल पृष्ठ दर्शन : 483

You are currently viewing काव्य संग्रह ‘अभिव्यक्ति’ विमोचित

काव्य संग्रह ‘अभिव्यक्ति’ विमोचित

इंदौर (मप्र)।

आईपीएस कॉलेज केअभियांत्रिकी के विद्यार्थियों ने अपनी कलम से कला का सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसी दिशा में आईपीएस एकेडमी के प्रथम काव्य संग्रह ‘अभिव्यक्ति’ का विमोचन किया गया। यह अनेक रसों से सुसज्जित संग्रह है, जिसे हर मनोदशा का व्यक्ति पढ़ने में सहज महसूस करता है। कार्यक्रम में निदेशक, प्राचार्य, विषय-प्रमुख आदि विशेष अतिथि रहे। अतिथियों द्वारा सभी सह-लेखकों की प्रशंसा की गई।