भोपाल (मप्र)।
कवि और राजनेता अटल जी का स्मृति प्रसंग २९ मई को ग्वालियर में मनाया जाएगा। साहित्य अकादमी (मप्र संस्कृति परिषद, मप्र शासन, संस्कृति विभाग) द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सायं ७ बजे तानसेन कला वीथिका, पड़ाव, ग्वालियर (मप्र) में ‘काल के कपाल पर’ विषय पर व्याख्यान और रचनापाठ आयोजित होगा। अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि, इसमें वरिष्ठ शिक्षाविद रामकिशोर उपाध्याय व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीधर पराड़कर करेंगे। इस अवसर पर सभी सादर साग्रह आमंत्रित हैं।