कुल पृष्ठ दर्शन : 202

‘पितृ दिवस’ पर कवियों ने किए शब्द सुमन अर्पित

इंदौर (मप्र)।

संस्था अखंड संडे की नेहरू पार्क में एवं ऑनलाइन अमृतांजलि काव्य गोष्ठी में ‘पितृ दिवस’ पर कवियों ने गीत, ग़ज़ल और कविता के शब्द सुमन अर्पित किए। इसमें मुकेश इन्दौरी ने ग़ज़ल, श्याम बागोरा, हरमोहन नेमा और ब्रजेन्द्र नागर आदि ने पिता पर सुंदर रचनाओं का पाठ किया।