भोपाल (मप्र)।
अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन १९ अगस्त को हिंदी भवन (भोपाल) में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में काफी साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे और १४ कवियों को खूब सुना।
संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि, मंच अध्यक्ष सुरेंद्र विहारी गोस्वामी, मुख्य अतिथि गिरीश पंकज (रायपुर) एवं विशिष्ट अतिथि रामायण केंद्र के अध्यक्ष डॉ. राजेश श्रीवास्तव की उपस्थिति से सुशोभित हुआ। प्रथम सम्मान समारोह के अंतर्गत साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ३ विभूतियों को सम्मानित किया गया। जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर के सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा को उनकी कृति ‘विदुर ‘ के लिए ‘मुंशी प्रेमचंद शिखर सम्मान’ दिया गया। डॉ. संजीव कुमार को खण्ड काव्य ‘कोणार्क एक प्रेम मंदिर’ हेतु ‘जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान’ तथा दिल्ली पुस्तक न्यास के सचिव डॉ. ललित लालित्य (दिल्ली) को ‘हरिशंकर परसाई स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
प्रारंभ डॉ. क्षमा पांडेय की सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत उद्बोधन मंच की निदेशक जया केतकी ने दिया।
इस सत्र का संचालन आकाशवाणी भोपाल की उद्घोषक शशि बंसल ने किया।
द्वितीय सत्र आनंददायी कविताओं की प्रस्तुति से सराबोर रहा, जिसका बाँधकर रखने वाला संचालन भोपाल के जाने-माने साहित्यकार मुजफ्फर इकबाल सिद्धिकी ने किया। १४ कवियों को श्रोताओं ने खूब सुना। धन्यवाद ज्ञापन शाखा अध्यक्ष महिमा श्रीवास्तव ने किया।