कुल पृष्ठ दर्शन : 41

अनागत शब्द साक्षी सम्मान’ से रश्मि ‘लहर’ सम्मानित

लखनऊ (उप्र)।

अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान (लखनऊ) के तत्वावधान में १२ मई को डॉ. अजय प्रसून के आवास पर
एक उत्कृष्ट अनागत काव्य एवं सम्मान गोष्ठी हुई। इसमें श्रीमती रश्मि ‘लहर’ एवं संजय ‘सागर’ को ‘अनागत शब्द साक्षी सम्मान’ संस्था द्वारा दिया गया।
इस आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि गिरिजा शंकर दुबे ‘गिरिजेश’ ने की। मुख्य अतिथि लालता प्रसाद गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि विवेक मिश्रा व भ्रमर वैसवारी रहे। वाणी वंदना प्रवीण पाण्डेय ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ. नीलम रावत को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान एवं अशोक पाण्डेय ‘अनहद’ को अनागत मार्तंड सम्मान से संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। गोष्ठी में श्री दुबे, डॉ. प्रसून, श्री गुर्जर, राम राज भारती, विजय शंकर शुक्ला, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, नमिता सिंह नमी व रश्मि लहर आदि ने उत्कृष्ट कविताओं का पाठ किया। कुशल संचालन बेअदब लखनवी एवं श्रीमती सरिता कटियार ने किया।