हैदराबाद (तेलंगाना)।
३० जून को हैदराबाद स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान सभागार (बोइनपल्ली) में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (दिल्ली) की आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना शाखा तथा संस्थान (शिक्षा मंत्रालय) के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय दक्षिण भारतीय साहित्योत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें हिन्दी पुस्तकों का लोकार्पण और काव्य गोष्ठी प्रस्तावित है।
मंच (आंध्र प्रदेश) एवं तेलंगाना शाखा की अध्यक्ष डॉ. रमा द्विवेदी और महासचिव दीपा कृष्णदीप ने बताया कि, समारोह सुबह १० बजे से शुरू होगा। इसमें साहित्यिक चर्चा भी प्रस्तावित है। आयोजन में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर, उपाध्याय और महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय साहित्यकार भी भाग लेंगे। आपने बताया कि, अध्यक्षता प्रो. गंगाधर वानोडे (क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र) करेंगे।