कुल पृष्ठ दर्शन : 43

You are currently viewing परीक्षाओं का घोटाला

परीक्षाओं का घोटाला

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

भविष्य के यह सिरमौर,
युवा भारत के भाग्य विधाता
आज किस असमंजस में घिरा हुआ है,
शिक्षा जगत में परीक्षाओं का घोटाला।

भ्रष्ट तंत्र के शिकंजों में फंसा हुआ है,
महंगी पढ़ाई कर युवा अंधकार में घिरा हुआ है
कौन उसके भविष्य से खेल रहे थे,
वह शिक्षा माफिया, कोचिंग सेंटर के खिलाड़ी या पैसे के लिए शिक्षा के व्यापारी।

सब अपना पैसा कमा रहे हैं,
पर आज भविष्य अंधकारमय हो गया
युवाओं का क्योंकि हो रहा है,
परीक्षाओं का घोटाला।

देश की शिक्षा नीति बदनाम हो रही है,
पेपर लीक कराकर सब गड़बड़झाला कर दिया
युवा दर-दर भटक रहा भविष्य के लिए,
कौन उसकी सुनेगा ये फरियाद ?
शिक्षा जगत में है परीक्षाओं का घोटाला…॥