कुल पृष्ठ दर्शन : 22

You are currently viewing वो भी क्या दिन थे, जब…

वो भी क्या दिन थे, जब…

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

वो भी क्या दिन थे,
जब खत लिखे जाते थे
सारे संदेश, भले हो या बुरे,
चिट्ठी में मिल जाया करते थे।

बच्चे का मुंडन हो,
या बेटे का उपनयन
बेटी की सगाई,
बुआ की शादी का न्योता हो
ये खत ही सब,
खुशियों की सौगात लेकर आते थे।

मोतियों से अक्षर,
मखमली पन्नों में
सूखे गुलाब की पंखुड़ियाँ,
प्रेम की खुशबू से सराबोर।

इन चिठ्ठियों में लिपटे,
दिल की दास्तान
बयां करते थे,
हर रोज़ हम डाकिए का
इंतज़ार करते थे।

प्रेमी युगल का,
प्रणय निवेदन विवाह के पहले
और विवाह उपरांत ये,
खूबसूरत खत किया करते थे।

दूर सरहद पर तैनात सैनिक,
घर से संदेशा आने और जाने
के लिए इन चिठ्ठियों का,
बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे।

अपनों की ख़ैरियत,
दोस्तों की सलामती
रिश्तों के कच्चे धागे को,
ये खत ही पिरोया करते थे।

वो भी क्या दिन थे,
जब खत लिखते-लिखते
हम खो जाते थे, सो जाते थे,
इसी की बदौलत कभी शायर
कभी कवि, गायक या लेखक,
तब हम बन जाया करते थे।

वो भी क्या दिन थे,
सुनहरे पल के।
जीवन के हर रंग,
खत में समाया करते थे॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।