सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************
तुलसी जयन्ती विशेष…
शुक्ल प़क्ष की तिथि सप्तमी,
सावन घटा घोर अँधियारा
जन्म लिया था तुलसीदास ने,
भारत में करने उजियारा।
उतरे थे बन मार्ग प्रदर्शक,
जीवन में दु:ख बहुत सहे
प्रेमी भक्त थे राम लला के,
राम कथा ही सदा कहे।
किंकर्तव्यविमूढ़ थी जनता,
नहीं कहीं कोई मार्ग दिखे
राम नाम का लिया सहारा,
रामचरितमानस लिखे।
दया धर्म का मूल बताया,
पाप का मूल घोर अभिमाना।
जन-मन के भये प्रेमी कविवर,
करती हूँ कर जोड़ प्रणामा॥