सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************
जन्में हैं कृष्ण कन्हाई,
नन्द घर बाजे बधाई।
मइया यशोदा शगुन मनावें,
मोतियों चौक पुराई।
नन्द घर बाजे बधाई…
नन्दबाबा तो बलि-बलि जावें,
आँगन में मोहर लुटाई।
नन्द घर बाजे बधाई…
ग्वाल-बाल हिलमिल के गावें,
ढपली झाँझ बजाई।
नन्द घर बाजे बधाई…
कोई ले आया सोंठ सोठौरा,
कोई दूध मलाई।
नन्द घर बाजे बधाई…
रज सुगंध चहुँ दिशि है फैली,
शोभा बरनि न जाई।
नन्द घर बाजे बधाई…॥