हैदराबाद (तेलंगाना)।
हिंदी साहित्य सेवक परिवार मंच द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता हिंदी अध्यापक उमेश चंद यादव ने की।
यह कार्यक्रम आभासी रूप से किया गया। इसकी शुरूआत माँ सरस्वती की वंदना से कवियित्री सौम्या तिवारी ने की। सभी वक्ताओं ने मधुर स्वर में रचना प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस काव्य गोष्ठी में अनेक राज्यों से साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया और शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस और बालिकाओं के प्रति शक्ति प्रधान कविताएं सुनाई।