कुल पृष्ठ दर्शन : 30

You are currently viewing महकाते हैं गुणों से जीवन

महकाते हैं गुणों से जीवन

ताराचन्द वर्मा ‘डाबला’
अलवर(राजस्थान)
***************************************

शिक्षक समाज का दर्पण…

शिक्षक है समाज का दर्पण,
तिमिर जगत का मिटाते हैं
शिक्षा की ज्योति बिखराते,
संस्कारों की झोली भरते हैं।

कलम के हैं उत्तम कारीगर,
नये अनुसंधान कराते हैं
मानवता के सच्चे रक्षक,
देश पर अभिमान करते हैं।

भर-भर अंजलि ज्ञान लुटाते,
शिक्षा का गुणगान करते हैं
महकाते हैं गुणों से जीवन,
अवगुण सभी मिटाते हैं।

शब्द-शब्द का ज्ञान कराते,
सादगी से जीना सिखाते हैं
कभी ना आँसू आने देते,
गरीब को गले से लगाते हैं।

शिक्षक है महान जगत में,
घर-घर प्रकाश फैलाते हैं।
कितने भी हों कठिन रास्ते,
हर मंजिल आसान बनाते हैं॥

परिचय- ताराचंद वर्मा का निवास अलवर (राजस्थान) में है। साहित्यिक क्षेत्र में ‘डाबला’ उपनाम से प्रसिद्ध श्री वर्मा पेशे से शिक्षक हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कहानी,कविताएं एवं आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप सतत लेखन में सक्रिय हैं।