कुल पृष्ठ दर्शन : 28

hindi-bhashaa

राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हेतु १५ सितम्बर तक प्रविष्टि

भोपाल (मप्र)।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व तपोनिष्ठ स्वदेशी-सर्वोदयी कार्यकर्ता रहे पं. सुंदरलाल श्रीधर की स्मृति में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ‘विकसित भारत की संकल्पना और बाधाएं’ विषय पर इस प्रतियोगिता में १५ सितम्बर तक निबंध भेजा जा सकेगा।
प्रतियोगिता के सन्योजक अरविंद श्रीधर ने बताया कि राष्ट्रीय आंदोलन एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात पं. श्रीधर द्वारा की गई सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भारत सरकार ने उनके जन्म शताब्दी वर्ष २०१९ में विशेष डाक टिकट जारी किया था। जन्म शताब्दी वर्ष से ही गौरव मेमोरियल फाउंडेशन (भोपाल) पं. श्रीधर की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करता रहा है।

आपने बताया कि चयनित निबंधों को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘कर्मवीर’ में प्रकाशित किया जाएगा। इसमें १५ से २९ वर्ष आयु समूह के युवक- युवतियाँ भाग ले सकेंगे। प्रतिभागी अधिकतम १५०० शब्दों में सुवाच्य अक्षरों में ए-४ आकार के कागज़ पर निबंध लिख कर डाक द्वारा निर्देशित पते (माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय, मेन रोड नंबर ३, भोपाल (म.प्र) ४६२००३) पर भेज सकते हैं। इसमें प्रथम पुरस्कार ३००० ₹, द्वितीय २००० ₹ व तृतीय पुरस्कार १००० ₹ का होगा। विजेताओं की घोषणा २१ सित. को भोपाल में की जाएगी।