गोण्डा (उप्र)।
‘हिन्दी दिवस’ पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के क्षेत्रीय संयोजक प्रभात कुमार राजपूत ने गोण्डा क्षेत्र के ग्रामीण विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालय झम्मनपुरवा, कटरा बाजार तथा जेम्स एकादमी आदि में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। सभी समारोह में अध्यापक संदीप गुप्ता, आरती कनौजिया व आमिना खातून आदि ने छात्रों के उत्साह को प्रेरणा दी। समारोह में हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने के लक्ष्य की प्राप्ति के अभियान को सघन बनाने की शपथ ली गई।