जयपुर (राजस्थान)।
वेरा प्रकाशन (जयपुर) की ओर से कथा एवं कथेतर विधाओं की पांडुलिपियां सादर आमंत्रित हैं। पुस्तक का प्रकाशन पूर्णत: नि:शुल्क होगा और लेखकीय प्रतियाँ भिजवाई जाएंगी। पांडुलिपि भेजने की अंतिम तारीख ३१ अक्टूबर २०२४ है।
प्रकाशन की तरफ से जारी जानकारी अनुसार बिकी हुई प्रतियों पर राजस्व (भुगतान) की भी व्यवस्था है। इन पुस्तकों का आगामी विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण किया जाएगा। इस योजना के तहत किसी प्रकार की जिज्ञासा होने पर ९६८०४३३१८१ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस छोटे से प्रकाशन की यह छोटी -सी कोशिश है कि योजना के तहत सब अच्छी पुस्तकें पढ़ सकें।