कुल पृष्ठ दर्शन : 25

You are currently viewing राज्यपाल द्वारा ४ पुस्तक विमोचित

राज्यपाल द्वारा ४ पुस्तक विमोचित

धनबाद (झारखण्ड)।

सामाजिक साहित्यिक जागरूकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने मंच के राष्ट्रीय संस्थापक संजय सिंह ‘चंदन’ एवं जिला संयोजक राजेश राय के साथ झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन (राँची) में १ अक्टूबर को सौजन्य भेंट करके अंग-वस्त्र व गुलदस्ते से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मंच के प्रदेश सदस्य संजय भारती (कार्मिक प्रबंधक, सीसीएल मुख्यालय, रांची) की उपस्थिति में साहित्यकार ‘चंदन’ (धनबाद, झारखण्ड) के ४ साझा काव्य संग्रहों का विमोचन किया। आपकी पुस्तक ‘श्रीराम लला विराजमान’, ‘त्रिधा’, ‘मेरे राम’ व ‘स्वर्णिम दर्पण’ का यह लोकार्पण करते हुए राज्यपाल ने लेखन हेतु शुभकामनाएँ दी।