कुल पृष्ठ दर्शन : 22

You are currently viewing भक्तों का मन हर्षाया

भक्तों का मन हर्षाया

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

आज पंचमी का दिन आया,
सब भक्तों का मन हर्षाया
रूप अनूप स्कन्दमाता का,
पुत्र को अपने गोद बैठाया।

चार भुजाओं वाली माता,
सुख संतान को देने वाली
परम शांति का मार्ग बतातीं,
मोक्ष मार्ग दिखलाने वाली।

श्वेत वस्त्र प्रिय माँ को भाए,
केला अति प्रिय भोग लगाएं
पूजा बहु विधि करें मात की,
तेज अलौकिक माँ से पाएं।

दुष्ट दैत्य जब चढ़कर आया,
माता ने तब खड्ग उठाया।
संभव किया असंभव कार्य,
भक्तों का कल्याण कराया॥