कुल पृष्ठ दर्शन : 9

You are currently viewing माँ कात्यायनी उपकारिणी

माँ कात्यायनी उपकारिणी

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

षष्ठम माँ कात्यायनी,
कात्यायन की सुतिनी
रम्यता चंद्रोज्जवला,
दनुज संहारिणी।

स्वर्ण कांति, चतुरस्त्र,
कमल, खड़ग शस्त्र
माँ का वाहन शार्दुल,
अभय मुद्रा धारिणी।

ब्रजमंडल आराध्या,
राधिका, गोपियाँ साध्या
चारों पुरुषार्थ देती,
देवी उपकारिणी।

वास मोइया औषधि,
घटे कफ, पित्त व्याधि
जिनकी मकर राशि,
उनकी है तारिणी।