हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
जगमग जीवन ज्योति (दीपावली विशेष)…
रंग-बिरंगी दुनिया,
जीवन में खिलखिलाते रहे हम
चार दिन के इस जीवन में
यह खुशियों का संसार है।
जिएं हम और दूसरों को भी ज़ीने दें,
हँसते-गाते बीते यह जीवन
प्यार, मोहब्बत व त्यौहार का रंग सतरंगी है,
यह खुशियों का संसार है।
दु:ख-दर्द-तकलीफ़ आएं तो,
त्यौहारों की इस बेला में
उल्लास, उंमगता का दीप जलाएं,
यह खुशियों का संसार है।
जगमग जीवन ज्योति जलती रहे,
खुशियाँ रहे हरदम।
मुस्कुराते, गाते गुनगुनाते जीवन बीते,
यह खुशियों का संसार है…॥