कुल पृष्ठ दर्शन : 57

You are currently viewing पुरस्कारों-सम्मानों हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

पुरस्कारों-सम्मानों हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

मथुरा (उप्र)।

पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम हेतु पुरस्कारों-सम्मानों हेतु प्रविष्टियाँ सादर आमंत्रित हैं। यह ६ वर्ग में १० मार्च तक भेजी जा सकती हैं।
जानकारी (९८७०६३१८०५) के अनुसार पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार २०२४ एवं २०२५ हेतु बाल साहित्यकारों से निवेदन है कि वे वर्ष-२४ के लिए अपनी सन् २२ से २३ के बीच प्रकाशित तथा वर्ष-२५ के लिए अपनी सन् २४ से मार्च-२५ के बीच प्रकाशित बाल साहित्य की किसी भी विधा की पुस्तक की २ प्रतियाँ तथा परिचय भेजना है। चयनित साहित्यकारों को ३१०० ₹ प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा।
शिवनारायण रावत-स्मृति युवा साहित्यकार पुरस्कार हेतु ४५ वर्ष तक के साहित्यकारों से निवेदन है कि वे किसी भी विधा की पुस्तक की प्रति एवं परिचय भेजें। चयनित साहित्यकार को डॉ. अंजीव अंजुम द्वारा पिताश्री की स्मृति में ११०० ₹, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा।
इसी तरह श्री श्याम श्रोत्रिय-स्मृति वरिप्ठ साहित्यकार पुरस्कार हेतु-
११०० ₹, चंद्रपाल शर्मा ‘रसिक हाथरसी’ स्मृति वरिष्ठ साहित्यकार पुरस्कार, डॉ.ओमप्रकाश श्रीवास्तव-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार एवं श्रीमती सत्यवती मिश्रा-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार हेतु पूर्ण विवरण भेजना है। सभी प्रविष्टियाँँ डाक द्वारा निर्देशित पते
(डॉ. दिनेश पाठक ‘शशि’, सचिव -पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति, २८, सारंग विहार (निकट आर बी एस नेशनल पब्लिक स्कूल) पोस्ट- रिफाइनरी नगर मथुरा-२८१००६) पर भेजना है।