कुल पृष्ठ दर्शन : 14

You are currently viewing देवसरे बालसाहित्य संगोष्ठी में प्रविष्टि अब १४ नवम्बर तक

देवसरे बालसाहित्य संगोष्ठी में प्रविष्टि अब १४ नवम्बर तक

नोएडा (उप्र)।

देवसरे न्यास ने हिंदी बाल साहित्य जगत के विभिन्न हितधारकों से प्राप्त सुझावों का सम्मान करते हुए संगोष्ठी में भागीदारी के लिए आयु सीमा हटाने का निर्णय लिया है। अतः प्रविष्टियाँ १४ नवम्बर २०२४ तक भेजनी होंगी।
न्यास से मिली जानकारी के अनुसार बाल साहित्य में सार्थक और नवीनतम पहल के अंतर्गत अखिल भारतीय विभा देवसरे बालसाहित्य संगोष्ठी भारत के सभी बाल साहित्यकारों के लिए सुनहरा अवसर है, जहाँ वे विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे, लेखकों से संवाद करेंगे और योगदान देंगे। इसमें भाग लेने की प्रक्रिया सरल है। न्यास की वेबसाइट (https:// www.bachchaa.com) पर जाकर आवेदन भरना है। सहभागिता में प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।