कुल पृष्ठ दर्शन : 29

hindi-bhashaa

बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि आमंत्रित

सलूम्बर (राजस्थान)।

सलिला संस्था द्वारा हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु वर्ष २०२४ के लिए

प्रविष्टि आमंत्रित हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बालगीत विधा में उक्त मौलिक, अप्रकाशित-अप्रसारित प्रविष्टि १० जनवरी तक भेजनी है।

      संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी (९४१४७५९३५९) ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए २०-५० वर्ष तक की आयु सीमा है। इच्छुक बाल साहित्यकारों को २ बाल गीत ई-मेल (balsahitya19 94salumber@gmail.com) द्वारा भेजने होंगे। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध गीत स्वीकार्य होंगे। कुल १० विजेता में समान राशि का (१ हजार ₹) का पुरस्कार दिया जाएगा।