दिल्ली।
हिन्दी अकादमी (दिल्ली सरकार) एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली प्रदेश के विद्यालयों के शिक्षकों हेतु राज्यस्तरीय अंतर-विद्यालय भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं। यह कुल ५ पुरस्कार के लिए ऑनलाइन जमा की जाएंगी।
अकादमी के सचिव (९८७३५५६७८१, ९९६८०९७८१६) ने बताया प्रथम ७ हजार ₹, द्वितीय ५ हजार व तृतीय ३ हजार सहित प्रोत्साहन (२) पुरस्कार के लिए यह स्पर्धा केवल दिल्ली प्रदेश के विद्यालयों के शिक्षकों हेतु ही है। हर विद्यालय से केवल १ प्रविष्टि (शिक्षक) शाला प्रबंधन-प्राचार्य द्वारा ई-मेल (hindustanibhashaakadami@gmail. com) से भेजी जाएगी। प्रदत्त गूगल लिंक के माध्यम से ही प्रविष्टि अनिवार्य है। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर ही प्रतिभागियों को भाषण स्पर्धा में सम्मिलित किया जाएगा।
आपने बताया कि माध्यम हिन्दी तथा भाषण अवधि कुल ४ मिनट होगी। कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों को अपना लिखित भाषण भी जमा कराना होगा। विषय (कोई १ ही) हिन्दी की राष्ट्रीय स्वीकार्यता चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ, हिन्दी कैसे बने ज्ञान-विज्ञान और शोध की भाषा ?, हिन्दी में रोजगार की सम्भावनाएं, युवा पीढ़ी में हिन्दी के प्रति अरुचिःकारण एवं समाधान तथा समाचार माध्यमों में हिन्दी की स्थिति हैं। यह आयोजन १८ नवम्बर को दिल्ली में होगा।