चंडीगढ़ (पंजाब)।
संयुक्त काव्य संग्रह ‘कुटुंब परिवार ही है संसार’ का विमोचन चंडीगढ़ के राज्य पुस्तकालय सेक्टर ३४ में हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों और समाज से सरोकार रखने वाली संस्थाओं के सदस्यों ने शिरकत की। संपादक और लेखक आदित्य नागरथ ने परिवार के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और सभी लेखकों का धन्यवाद दिया। समारोह में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध उपन्यासकार यशपाल शर्मा उपस्थित रहे। लेखकों में अर्चना, प्रीति शर्मा ‘असीम’, कमलदीप कौर बरियार आदि ने रचनाओं की प्रस्तुति दी।