कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing पाती पिया के नाम

पाती पिया के नाम

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

पाती पिय को लिखी, याद आती बड़ी
कैसे समझाऊँ, मन ये तो माने नहीं
हर समय तेरी सूरत निगाहों में है,
क्या करूँ, काम में जी ये लगे नहीं।

छोड़ कर तुम गये कितने दिन हो गये,
ख़त भी तुमने अभी कोई भेजा नहीं
मैंने माना कि रक्षक वतन के हो तुम,
जानने का है हक़, कुछ छुपाना नहीं।

भेज तो मैं रही हूँ ये ख़त डाक से,
डाक का भी तो कोई भरोसा नहीं
चिट्ठी आयेगी प्रिय जब तुम्हारी यहाँ,
तब मिलेगा सुकूँ, झूठ कहती नहीं।

वैसे तो तुमने हमको सिखाया यही,
बन बहादुर चलो घबराना नहीं
तुम तो पत्नी वतन के फ़ौजी की हो,
हो कठिन यदि डगर हार जाना नहीं।

हो जहाँ तुम, कोई इन्टरनेट ही नहीं,
फ़ोन पर बात भी हो पाती नहीं।
पत्र ही एक साधन मिले जो तुम्हें,
लिखना जब वक़्त हो, भूल जाना नहीं॥