रायपुर (छ्ग)।
हिंदी व्यंग्य साहित्य में नवोदित लेखकों को पहचान और प्रोत्साहन देने के लिए ‘गिरीश पंकज व्यंग्य सम्मान’ हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गईं हैं। परिचय के साथ यह १५ जनवरी २०२५ तक भेजी जा सकती हैं।
जानकारी (९९८१०९९५५५) के अनुसार सम्मान में २१ हजार ₹, सम्मान-पत्र तथा यात्रा व ठहरने का व्यय आयोजकों द्वारा दिया जाएगा। ४० वर्ष से कम आयु के लेखक २०२२, २०२३, २०२४ में हिंदी भाषा में प्रकाशित व्यंग्य संग्रह की ३ प्रति डाक से (गिरीश पंकज व्यंग्य सम्मान समिति, इंडिया सी.एस.आर. हाउस २२३, कृष्ण वाटिका, बोइरदादर, रायगढ़ (छ्ग)-४९६००१) भेज सकते हैं। पुरस्कार की घोषणा मार्च २०२५ में की जाएगी तथा सम्मान समारोह जून में आयोजित किया जाएगा।