कुल पृष्ठ दर्शन : 16

You are currently viewing ये जीवन का लक्ष्य…

ये जीवन का लक्ष्य…

सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’
जयपुर (राजस्थान)
***********************************************

लक्ष्य जो तुमने साधा, यह जीवन सज गया,
उम्र गुजर जाएगी, और हाथ में न यह जवानी होगी
होगी आस, जो लक्ष्य तुमने साधा,
लोगों की चर्चा होगी, जुबान पर एक नई कहानी होगी।

संघर्ष तुम्हारा होगा, याद बस यह सच होगा,
जीवन कठिनाइयों को दूर कर आगे बढ़ेगा
रास्तों पर हर एक नया शख़्स होगा,
अंत जो भी हो, सुंदर यह जीवन होगा।

जो कहीं न कहीं गुंजायमान रहेगा,
वो तेरा नाम रहेगा
साथ तो उनका छूट जाता है,
जो सदा साथ रहते हैं।

रह जाती तो, यादें,
जिससे रखा है जहन में आज।
हर पल वो सूना रास्ता न होगा,
जो है आज॥