देवघर (झारखण्ड)।
नए वर्ष में ११ से २१ जनवरी तक होने वाले २२ वें पुस्तक मेला हेतु स्थानीय बीएड कॉलेज में विधिवत तरीके से
भूमिपूजन किया गया। पूजन में मेले के सचिव निर्मल कुमार मुख्य जजमान की भूमिका में रहे।
मेले के पदाधिकारी बीरेंद्रसिंह, पवन टमकोरिया, राजेश कुमार, रीता राज, सुमन वाजपेई इत्यादि भी मौजूद रहे। इस दौरान वेबसाइट की शुरूआत भी मेले के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय, संयोजक सुभाष चंद्र राय और प्रभारी आलोक मल्लिक द्वारा संयुक्त रूप से की गई। श्री राय ने बताया कि मेले का उद्देश्य है देवघर वासियों को ज्ञान के भंडार तक लाया जाए और नयी पुस्तकों से लोगों को रुबरु कराया जाए।