दिल्ली। आचार्य काका साहेब कालेलकर एवं विष्णु प्रभाकर को समर्पित सन्निधि संगोष्ठी इस बार ‘लघुकथा’ विधा पर होगी। विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल कुमार प्रभाकर ने बताया कि गोष्ठी में सभी का हार्दिक स्वागत है। यह २१ दिसम्बर को अपराह्न ३ बजे दिल्ली में राजघाट स्थित गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा (१, जवाहर लाल नेहरू मार्ग) में रखी गई है।
कुल पृष्ठ दर्शन : 37