कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing नाटक पर संगोष्ठी और हुआ कवि सम्मेलन

नाटक पर संगोष्ठी और हुआ कवि सम्मेलन

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।

कोलकाता की साहित्यिक संस्था ‘वाराही’ द्वारा बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी के विष्णुकांत शास्त्री सभागार में प्रख्यात नाटककार प्रताप जायसवाल द्वारा अनुवादित हिंदी नाटक ‘नटी बिनोदिनी’ पर संगोष्ठी तथा भव्य कवि सम्मेलन किया गया। यह आयोजन वाराही की अध्यक्ष नीता अनामिका एवं सचिव अरुण कुमार के संयोजन में किया गया।

कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रताप जायसवाल एवं आलोकपर्णा गुहा द्वारा बहुचर्चित हिंदी नाटक से जुड़ा कुछ अंश संवाद रूप में प्रस्तुत किया गया। अभिनेत्री सारबोरी मुखर्जी, रंगकर्मी खुर्शीद इकराम मन्ना, प्रेम कपूर एवं राज मिठौलिया ने भी नाटक से जुड़े अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ। इसकी अध्यक्षता नन्दलाल रौशन ने की। कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में उमा मेहता जायसवाल, ऊषा जैन, अखिलेश पाठक, शंकर साव, शेख इन्जमामुद्दीन, बिन्तेश पाण्डे व मोहम्मद मोहसिन आदि उपस्थित रहे। नीता अनामिका के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।