पटना (बिहार)।
लेखिका रूबी कुमारी की पुस्तक ‘आज क्या खाना बनेगा ? एक अनुत्तरित प्रश्न’ का लोकार्पण २६ दिसम्बर को कंकड़बाग कॉलोनी में खाद्य एवं पोषण विभाग (भारत सरकार) की प्रशिक्षिका डॉ. गीता जैन द्वारा किया गया। यह पुस्तक व्यंजनों की एक विशेष श्रृंखला प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर रूबी कुमारी ने बताया कि पुस्तक में मेरे पति अरुण कुमार सिन्हा का काफी अधिक सहयोग रहा। कार्यक्रम में सुनैना कुमारी, जीता कुमारी, रोहन कुमार व रेहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।