कुल पृष्ठ दर्शन : 29

साल बदल गया

बबीता प्रजापति 
झाँसी (उत्तरप्रदेश)
******************************************

नया सवेरा, नयी आशाएं, नए संकल्प…

तारीख बदल गई,
साल बदल गया
वक़्त भी क्या,
कमाल गुज़र गया।

शुक्रिया रब का,
कई नेमतें अता की
मुश्किलातों का दौर भी,
फिलहाल बदल गया।

नई आशाएं साथ होंगी,
नई उम्मीदें साथ होंगी
गुजरे वक़्त से कह दो जाकर,
मेरे अब दिल का हाल बदल गया।

खुशियाँ आएं स्वागत है उनका,
गमों का सूरत-ए-हाल बदल गया।
तारीख बदल गई,
साल बदल गया॥