कुल पृष्ठ दर्शन : 62

सम्पादक कृष्णकुमार अष्ठाना का देहावसान

इंदौर (मप्र)। लेखक, वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक कृष्ण कुमार अष्ठाना का देहावसान मंगलवार की सुबह हो गया। अंतिम संस्कार १४ जनवरी को इंदौर स्थित रीजनल पार्क के मुक्ति धाम पर किया जाएगा।
भ्राता डॉ. अशोक अष्ठाना के अनुसार अंतिम यात्रा निज निवास १५, संवाद नगर (नौलखा चौराहा) इंदौर से दोपहर २ बजे निकलेगी।

◾’देवपुत्र’ के पितृ पुरुष-

श्री अष्ठाना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के प्रथम संघचालक और विद्याभारती मध्य क्षेत्र के पूर्व सचिव रहे। संपादक श्री अष्ठाना ने बरसों अपने कौशल से बाल पत्रिका ‘देवपुत्र’ को नयी ऊँचाई दी। हिन्दीभाषा डॉट कॉम परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि आपकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।