कुल पृष्ठ दर्शन : 23

You are currently viewing सबसे बड़ा कमरा

सबसे बड़ा कमरा

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

एक छोटा-सा लड़का अक्सर अपने दादा से पूछता था,-“दुनिया का सबसे बड़ा कमरा कौन-सा है ?”
वह मुस्कुराते हुए कहते,-“बेटा, दुनिया का सबसे बड़ा कमरा तेरा दिल है।”
लड़का हैरान होता,- “दिल का… ?, लेकिन दिल तो बहुत छोटा है दादा जी !”
दादा ने कहा,-“नहीं बेटा, दिल में सारी दुनिया समा जाती है। खुशी, गम, प्यार, नफरत, सपने, बचपन, यादें… सब-कुछ।”
लड़के ने सोचा,- “अगर मेरा दिल इतना बड़ा है, तो मैं इसमें और भी बहुत कुछ रख सकता हूँ…।”

बस, उस दिन से लड़के ने अपने दिल को खुशी, प्यार और अच्छे विचारों से भरना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने पाया कि उसकी दुनिया बहुत खूबसूरत हो गई है।