अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
छत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती (१९ फरवरी) विशेष…
छत्रपति शिवाजी महाराज
एक योद्धा, एक राजा, एक सुविचार,
था स्वराज का सपना, उनकी आँखों में अपार।
थे नौ भाषाओं के ज्ञानी, सदा रहे दूरदर्शी,
कुशलता-वीरता था रक्त, हृदय मर्मस्पर्शी।
मुगलों से धरती को, अपनी तलवार से,
स्वतंत्र कराया, हर एक प्रहार से।
माता जीजाबाई का लाल, शाहजी भोंसले का पुत्र महान,
मराठा साम्राज्य के संस्थापक, जिनके कर्मों से होता गुणगान।
रणनीतिकार थे गहरे, दुर्गों का निर्माण किया,
गुरिल्ला युद्ध में, शत्रुओं को पछाड़ दिया।
अफजल खान का वध, साहस की बड़ी मिसाल,
कर स्वराज की स्थापना, रखा हर एक का ख्याल।
रहे प्रजा के रक्षक, न्याय के दाता,
धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक, मानवता के ज्ञाता।
किया महिलाओं का सम्मान, बच्चों से प्यार,
‘शेर का बच्चा’ शिवाजी, हम सबका आधार।
‘छावा’ आज भी प्रेरणा, युगों तक अमिट रहेगी याद,
उनकी गाथा, है भारत की आवाज।
शत-शत नमन, वीर शिवाजी महाराज,
सदा गूँजेगी आपकी कीर्ति, अमर आवाज।
स्व चिंता छोड़, देश को किया जीवन समर्पित,
साहसी और न्यायप्रिय ‘छावा’ को श्रद्धांजलि अर्पित॥