कुल पृष्ठ दर्शन : 12

You are currently viewing ‘शिव’ परोपकारी

‘शिव’ परोपकारी

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

महाशिवरात्रि विशेष….

‘भोलेनाथ’,
विश्व तात,
मन सदा पूजें,
आस्था पुकार
सुफल।

‘शिव’,
कैलाश निवास
जन ताप हरें,
कंठ भुजंग
परोपकारी।

‘आशुतोष’,
त्रिशूल धारी
दुष्ट हेतु महाकाल,
सदा फल
मनोरथ।

‘शंकर’,
शिवत्व सिखाते
भस्म में रमे,
युद्ध आत्मा
भोले।

‘त्रिनेत्रधारी’,
भक्ति भंडार
करो सदा उपासना।
क्लेश मिटाए,
अधिनायक॥