खगौल (बिहार)।
संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के सौजन्य से चर्चित सूत्रधार नाटय संस्था के तत्वावधान में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर लिखित कहानी ‘समाप्ति’ पर आधारित हिन्दी नाटक ‘मीनू’ का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम के निर्देशन में हुआ। स्थानीय एन. सी. घोष सामुदायिक भवन (दानापुर) में इसको देखकर दर्शक खूब भाव-विभोर हुए।
इस नाटक की कहानी गाँव की एक भोली-भाली लड़की के इर्द- गिर्द घूमती है। उसका बचपना व्यस्क होने के बाद भी बरकरार रहता है और गाँव के ही एक युवक अपूर्व से शादी होने पर भी वह बच्चों से घिरी रहती है। उसके इस चाल-चलन से सास को आँखों नहीं सुहाती है। अपूर्व इसी कारण उसे मायके में ही छोड़ कर शहर चला जाता है।
नाटक में अनीशा कुमारी, शशि भूषण कुमार, कृति ज्योत्स्ना, रत्नेश कुमार एवं सुधीर कुमार आदि ने शानदार अभिनय किया। प्रस्तुति नियंत्रक जीशान आलम रहे।
नाट्य कथा प्रवाह में प्रकाश संयोजन अरुण सिंह और संजीत कुमार गुप्ता की मंच परिकल्पना मददगार साबित हुई।