कुल पृष्ठ दर्शन : 71

You are currently viewing डॉ. श्रीवास्तव की कृति ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अनकही कहानियाँ’ सम्मानित

डॉ. श्रीवास्तव की कृति ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अनकही कहानियाँ’ सम्मानित

भोपाल (मप्र)।

हिन्दी लेखिका संघ का प्रतिष्ठित वार्षिक सम्मान समारोह एवं कृति पुरस्कार समारोह २ मार्च को भोपाल के हिंदी भवन में हुआ। इसमें ठाणे (महाराष्ट्र) निवासी डॉ. मीना श्रीवास्तव को उनकी कृति के लिए सुश्री मधु सक्सेना द्वारा स्थापित ‘श्री द्वारका प्रसाद सक्सेना स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
इस ३० वें वार्षिक वितरण समारोह में ‘अनुवाद विधा’ श्रेणी में सम्मान के लिए मुंबई के ज्येष्ठ लेखक हेमंत सामंत के मराठी लेखों से डॉ. श्रीवास्तव द्वारा अनुवादित कृति ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की अनकही कहानियाँ’ को चुना गया था। समारोह की अध्यक्षा मंत्री (महिला एवं बाल विकास, मप्र शासन) निर्मला भूरिया और रविंद्रनाथ टैगोर विवि के कुलाधिपति संतोष चौबे ने स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल एवं नकद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर रामायण शोध केंद्र (भोपाल) के निदेशक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आरती दुबे और हिन्दी लेखिका संघ मप्र (भोपाल) की प्रांताध्यक्ष डॉ. कुंकुम गुप्ता भी मंच पर उपस्थित रहे।
ज्ञात हो, कि संघ से उक्त प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त डॉ. श्रीवास्तव इंदौर (मप्र) से संचालित व मप्र हिन्दी साहित्य अकादमी (मप्र) से अलंकृत-पुरस्कृत अंतर्राष्ट्रीय मंच हिन्दीभाषा डॉट कॉम की सक्रिय रचनाकार हैं।