कुल पृष्ठ दर्शन : 14

You are currently viewing युवा हिंदी कहानी स्पर्धा में प्रविष्टि १५ मई तक स्वीकार्य

युवा हिंदी कहानी स्पर्धा में प्रविष्टि १५ मई तक स्वीकार्य

दिल्ली।

हिंदी में साहित्यिक लेखन का लंबा इतिहास है। ‘साहित्य अमृत’ प्रोत्साहन और विकास की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा कहानीकारों से युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता के लिए कहानियाँ आमंत्रित करती है। १ कहानी १५ मई २०२५ तक कार्यालय में भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता के नियम अनुसार
कहानी मौलिक, अप्रकाशित तथा टंकित होनी चाहिए। कहानीकार की आयु ४० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में ३१ हजार ₹, द्वितीय में

२१ हजार ₹ और तृतीय में ११ हजार ₹ सहित ३ प्रोत्साहन पुरस्कार में ५ हजार ₹ (प्रत्येक) दिए जाएंगे। कहानी डाक द्वारा पते (साहित्य अमृत ४/१९, आसफ अली रोड, नई दिल्ली-११०००२) पर भेजी या मेल (sahityaa mrit@gmail.com, prabhatbooks@gmail.com) की जा सकती है।