कुल पृष्ठ दर्शन : 13

आज शाम ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’

भोपाल (मप्र)। साहित्य अकादमी (मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल) द्वारा स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह में आज १० मार्च को गंजबासौदा (जिला-विदिशा, मप्र) में ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’ आयोजित है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो. मणिमोहन मेहता (गंजबासौदा) करेंगे।

अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि समारोह सायं ७ बजे से दादजी प्लाजा, तीसरी मंजिल, बरेठ रोड पर होगा। प्रथम सत्र में अखिलेश राव (देपालपुर) व्याख्यान देंगे। द्वितीय सत्र में आरती स्मित, अमितोष माथुर, ज्योति जलज, राहुल कुम्भकार, सत्येन्द्र धाकड़, संदीप द्विवेदी व शिखा रघुवंशी अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक ध्रुव शर्मा होंगे। आपने व्याख्यान एवं रचनापाठ में सभी को सादर साग्रह आमंत्रित किया है।